तमिलनाडु में कोरोना के 3616 नये मरीज, 65 और की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 07, 2020

चेन्नई। तमिलनाडु में मंगलवार को कोविड-19 के 3,616 नये मरीज सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,18,594 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गत 24 घंटे में 65 और लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई। अबतक राज्य में कुल 1,636 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए जांच किए नमूनों की संख्या 14 लाख के पार पहुंच गई है जिनमें से करीब 40 हजार नमूनों की जांच आज की गई। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में जिन 65 लोगों की मौत हुई है उनमें 52 अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण के नये मामलों में 1,203 मामले अकेले चेन्नई से आए हैं। हालांकि, शहर में नये मामलों में कमी आ रही है क्योंकिसोमवार को चेन्नई में 1,747 नये मामले सामने आए थे जबकि रविवार को 1,713 नये संक्रमितों का पता चला था। वहीं चार जुलाई को चेन्नई में 1,832 मामले सामले आए थे। बुलेटिन के मुताबिक में राज्य में अब तक कोविड-19 के 1,18,594 मामले आ चुके हैं जिनमें से अकेले 71,230 मामले चेन्नई के हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज राज्य में 36,938 नमूनों की जांच की गई जिन्हें मिलकार अबतक तमिलनाडु में कुल 14,13,435 नमूनों की जांच हो चुकी है। 

 

इसे भी पढ़ें: पिता-पुत्र की मौत मामला: केंद्र ने सीबीआई को सौंपी जांच, तमिलनाडु सरकार ने दी जानकारी


बुलेटिन के मुताबिक इस समय राज्य में कुल 96 प्रयोगशालाओं में कोविड-19 नमूनों की जांच की जा रही है जिनमें से 50 सरकारी और 46 निजी प्रयोगशालाए हैं। विभाग ने बताया कि इस अवधि में 4,545 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद राज्य के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की यह सबसे अधिक संख्या है। बुलेटिन के मुताबिक तमिलनाडु में अबतक 71,116 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 45,839 मरीजों का उपचार चल रहा है।

प्रमुख खबरें

America के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और Saudi Arabia के क्राउन प्रिंस ने सुरक्षा समझौते को लेकर की चर्चा

Sukant Kadam, Tarun और Suhas ने पेरिस पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया

Mutual fund ने 2024 में शेयरों में 1.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया : Tradejini

जनवरी - मार्च में Nayara Energy की पेट्रोल बिक्री 48 प्रतिशत बढ़ी, निर्यात घटा