भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 76 लाख के पार, अब तक 67,95,103 मरीज हो चुके हैं ठीक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2020

नयी दिल्ली। भारत में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के दैनिक नये मामलों की संख्या 60,000 से नीचे रही। कोरोना वायरस संक्रमण के 54,044 नये मामले सामने आने से देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 76,51,107 तक पहुंच गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में संक्रमण के कुल 54,044 मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटे में 717 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 1,15,914 हो गई। अब तक कुल 67,95,103 लोगों ने इस बीमारी से निजात पाई है। राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के ठीक होने की दर अब 88.81 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है। कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार पांचवें दिन आठ लाख से नीचे रही। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि, बोले- पुलिसकर्मी बिना किसी हिचक के देते हैं अपना सर्वश्रेष्ठ 

आँकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,40,090 है, जो कुल मामलों का 9.67 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गए थे। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, मंगलवार को 10,83,608 नमूनों की जांच के साथ ही देश में 20 अक्टूबर तक कुल 9,72,00,379 नमूनों की जांच हो चुकी है। देश में हुई 717 नई मौतों में से 213 महाराष्ट्र में हुई हैं, जबकि कर्नाटक में 66, पश्चिम बंगाल में 61, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में 50-50 और दिल्ली में 41 मौतें हुई हैं। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना से अब तक 2,06,961 व्यक्ति संक्रमित, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,011 हुई 

आँकड़ों के मुताबिक, देश में इस महामारी में अब तक कुल 1,15,914 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 42,453मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जबकि तमिलनाडु में 10,741, कर्नाटक में 10,608, उत्तर प्रदेश में 6,714, आंध्र प्रदेश में 6,481, पश्चिम बंगाल में 6,180, दिल्ली में 6,081, पंजाब में 4,037 और गुजरात में 3,651 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें संक्रमित मरीजों में अन्य बीमारियां होने के कारण हुईं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आँकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान

Lok Sabha elections phase 5: महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक 48.66% मतदान