पंजाब में कोरोना के मामले 23 हजार के करीब पहुंचे, अब तक 562 मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2020

चंडीगढ़। पंजाब में शनिवार को कोविड-19 से 23 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 998 नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 562 पर पहुंच गई जबकि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 22,928 हो गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 से लुधियाना में 12, अमृतसर में दो, पटियालामें तीन, बरनाला, जालंधर, मोहाली, शहीद भगत सिंह नगर, रूपनगर और संगरूर में एक-एक मरीज की मौत हो गई। पिछले चौबीस घंटे में यहां कोविड-19 के 820 मरीज ठीक हो गए। अब तक राज्य में कोविड-19 के 14,860मरीज ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार, पंजाब में अब 7,506 मरीज उपचाराधीन हैं। बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में अब तक 6,59,284नमूनों की जांच की जा चुकी है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA