दिल्ली में फिर से बढ़ने लगे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में आये 1,544 केस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2020

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,544 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1.64 को पार कर गयी है जबकि मृतकों की संख्या 4,330 पहुंच गयी है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आखिरी बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 17 और मरीजों की मौत हुयी है। सोमवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,061 नये मामले सामने आये थे और 13 मरीजों की मौत हो गयी थी। बुलेटिन में कहा गया है कि मंगलवार को दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,998 है जो सोमवार को 11,626 थी। इसमें कहा गया है कि 23 जून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिन का सर्वाधिक मामला सामने आया था। इस दिन 3,947 नये मामले सामने आये थे। दिल्ली में सोमवार को कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,313 थी। बयान में कहा गया है कि मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,330 पर पहुंच गयी जबकि संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,64,071 हो गया है।

प्रमुख खबरें

मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवानों की मौत

Uber Cup: अश्मिता चालिहा ने किया उलटफेर, भारतीय महिलाओं ने कनाडा को 4-1 से हराया

Newsroom | लोकसभा चुनाव के बीच Pakistan ने भारतीय राजनेताओं से कहा, हमें राजनीतिक फायदे के लिए मत घसीटो, Pok पर दिए बयान को किया खारिज

अगर Virat पारी का आगाज करते हैं तो भारत रिंकू और शिवम दोनों को अंतिम एकादश में खिला सकता है : Pathan