ठाणे और आसपास के क्षेत्रों में कोरोना की स्थिति चिंताजनक: फडणवीस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2020

ठाणे। भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि मुंबई महानगरीय क्षेत्र में ठाणे और आसपास के इलाके में कोविड-19 की स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियों के बीच तालमेल बेहतर बनाना होगा और जांच की संख्या भी बढ़ाने की जरूरत है। वह क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ठाणे, नवी मुंबई, कल्याण डोंबिवली, मीरा भायंदर, उल्हासनगर और पनवेल का दौरा किया। उन्होंने कहा, ‘‘जांच बढ़ायी जानी चाहिए और एक दिन के भीतर रिपोर्ट अवश्य आनी चाहिए ताकि समय पर उपचार शुरू हो सके। महानगरीय क्षेत्र में स्थिति चिंताजनक है। मैं अपनी इस यात्रा के दौरान अनुभवों पर एक रिपोर्ट मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दूंगा।’’ सोमवार तक ठाणे जिले में कोविड-19 के 42,420 मामले हो गए हैं और 1268 लोगों की मौत हुई है। ठाणे शहर में कोरोना वायरस से संक्रमण के 10,731 मामले आए हैं। कल्याण डोंबिवली में 9086, नवी मुंबई में 7,793 मीरा भायंदर में 4,314, उल्हासनगर में 2,810, भिवंडी निजामपुर में 2319, अंबरनाथ में 2200, बादलपुर में 973 और ठाणे ग्रामीण में 2194 मामले आए हैं।

प्रमुख खबरें

IAF Convoy Attack । आतंकियों की तलाश जारी, पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया

नेतन्याहू के मंत्रिमंडल ने इजराइल में ‘Al Jazeera’ के कार्यालयों को बंद करने का फैसला किया

Vijay Wadettiwar के बिगड़े बोल, 26/11 मुंबई हमले में Pakistan को दी क्लीन चिट, RSS को बताया हेमंत करकरे की मौत का जिम्मेदार

रायबरेली और अमेठी में चुनाव प्रचार का नेतृत्व करेगीं Priyanka Gandhi, सोमवार से होगी चुनाव अभियान की शुरुआत