कोरोना महामारी ने व्यापक वैश्विक सहयोग की जरूरत बताई: राष्ट्रपति कोविंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2020

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने सामूहिक स्वास्थ्य एवं लोगों की आर्थिक बेहतरी सुनिश्चित करने के लिये व्यापक वैश्विक सहयोग की जरूरत को प्रदर्शित किया है। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय जल्द ही महामारी का एक समाधान ढूंढ लेगा और इस संकट से कहीं अधिक मजबूती से बाहर निकलेगा। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, ‘‘राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने हमारे सामूहिक स्वास्थ्य एवं आर्थिक बेहतरी को सुनिश्चित करने के लिये कहीं अधिक व्यापक वैश्विक सहयोग की जरूरत प्रदर्शित की है।’’ राष्ट्रपति ने डिजिटल माध्यमों से आयोजित एक समारोह में स्विटजरलैंड, माल्टा और बोत्सवाना के दूतों से परिचय पत्र स्वीकार किये। स्विटजरलैंड के राजदूत राल्फ हेकनर, माल्टा के उच्चायुक्त रूबेन गाउसी, बोत्सवाना के उच्चायुक्त शिमेन मांगोल ने राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किये। इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने जिक्र किया कि भारत के तीनों देशों से गर्मजोशी भरे और दोस्ताना संबंध रहे हैं तथा ये संबंध शांति एवं समृद्धि के साझा दृष्टिकोण में गहरी जड़ें जमाए हुए हैं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 2021-22 में गैर-स्थायी सीट के लिये भारत की उम्मीदवारी का समर्थन करने को लेकर भी इन देशों की सरकारों का शुक्रिया अदा किया।

प्रमुख खबरें

Kiren Rijiju ने पड़ोसी देश के जरिए कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, कहा- चीन और पाकिस्तान के सुर एक समान

Rahul Gandhi पर कार्रवाई की मांग करते हुए देश के कई वाइस चांसलर हुए एकजुट, इस बात से खफा होकर लिखा खुला खत

Jharkhand में ED का बड़ा एक्शन, नोटों का अंबार मंत्री के पीएस के घर मिला

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया