झारखंड में कोरोना के 1,026 नये मामले, कुल संख्या 67,100 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2020

रांची। झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 और लोगों की मौत हो गयी, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 590 तक पहुंच गयी है। इसके अलावा राज्य में इस दौरान संक्रमण के 1,026 नये मामले सामने आये, जिन्हें मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 67,100 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की बृहस्पतिवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में 11 और लोगों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 590 तक पहुंच गयी है। 

इसे भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 66 हजार के पार, अब तक 579 मरीजों ने तोड़ा दम

इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1,026 नये मामले दर्ज किये गये, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 67,100 हो गयी है। राज्य के 67,100 संक्रमितों में से 52,807 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 13,703 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि 590 अन्य लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana

Adani समूह की कंपनी APSEZ की Philippines में बंदरगाह बनाने की योजना

Kotak Bank का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,302 करोड़ रुपये रहा