मेघालय में कोरोना से संक्रमित डॉक्टर की मौत, परिवार के छह सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 15, 2020

शिलॉन्ग।  मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के अब तक एकमात्रसंक्रमित रोगी एक डॉक्टर की बुधवार सुबह मौत हो गई। उन्होंने बताया कि डॉक्टरकी पत्नी सहित परिवार के छह लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मृतक के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि 69 वर्षीय डॉक्टर जॉन एल साइलो का तड़के पौने तीन बजे निधन हो गया। वह बेथनी अस्पताल के संस्थापक थे। सोमवार शाम को साइलो के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ मुझे यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि मेघालय में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए पहले शख्य का तड़के पौने तीन बजे निधन हो गया। उनके परिवार और प्रियजनों के साथ मेरी संवेदनाए हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’ संगमा ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘अभी तक 68 (नमूनों की) जांच में छह संक्रमित पाए गए हैं, जो कि राज्य में कोविड-19 से संक्रमित शख्स के परिवार के सदस्य या सेवक हैं। सभी छह लोगों की दोबारा जांच भी की गई है। अन्य कोई भी जांच में संक्रमित नहीं पाया गया है।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: सोनोवाल ने भारत-भूटान सीमा पर आवाजाही रोकने का निर्देश दिया

बेथनी अस्पताल के शिलॉन्ग परिसर जहां डॉक्टर भर्ती थे और री भोई जिले के नोंगपोह में दूसरे परिसर को सील कर दिया गया है और उसे संक्रमण मुक्त किया जा रहा है। दोनों केन्द्रों में भर्ती सभी लोगों को पृथक कर दिया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने 22 मार्च के बाद अस्पताल के शिलॉन्ग परिसर गए करीब 2000 लोगों की अब तक पहचान की है।

प्रमुख खबरें

राजीव गांधी के साथ पंजाब से आए थे, संभालते थे सोनिया का क्षेत्र, जाने कौन हैं KL Sharma जिन्हें कांग्रेस ने अमेठी से बनाया उम्मीदवार

इंग्लैंड क्रिकेट में शोक की लहर, युवा क्रिकेटर ने दुनिया को कहा अलविदा

Nargis- Raj Kapoor Love Story | नरगिस की खूबसूरती के दीवाने हो गये थे शादीशुदा राज कपूर, दोनों ने 9 साल तक किया एक दूसरे को डेट, फिर टूटा रिश्ता

Chhattisgarh : BSF जवानों की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 17 जवान घायल