सोनोवाल ने भारत-भूटान सीमा पर आवाजाही रोकने का निर्देश दिया

border

मुख्यमंत्री ने जिले की अपनी यात्रा के दौरान उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को भारत-भूटान सीमा पर आवाजाही रोकने और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया।

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को बस्का जिला प्रशासन को जिले में भारत-भूटान सीमा पर आवाजाही रोकने और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने जिले की अपनी यात्रा के दौरान उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को यह निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ें: Lockdown के 20वें दिन मौत के आंकड़े में सबसे बड़ी वृद्धि, अब तक 324 मरे

वह कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों का जायाजा लेने के लिए दौरे पर थे। जिले में अब तक कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को जिले में आपूर्ति श्रृंखला बनाए रखने के लिए कहा ताकि आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी न हो।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़