असम में कोरोना संक्रमण के मामले 1,500 के पार, 28 नए मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 02, 2020

गुवाहाटी। असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में मंगलवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 1,513 हो गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 28 नए मामलों में से पांच लोग हवाई यात्रा कर राज्य लौटे हैं। 12 मामले नौगांव से, 10 गोलाघाट से और एक मामला जोरहाट जिले से सामने आया है। उपचार के बाद संक्रमण मुक्त होने से 40 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। सिल्चर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 18, गोलाघाट जिला अस्पताल से 12, गुवाहाटी में महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल से नौ और धेमाजी जिला अस्पताल से एक व्यक्ति को छुट्टी दी गई है। राज्य में अब संक्रमण के 1,182 मामले हैं, जबकि 324 लोग ठीक हो चुके हैं। चार लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है और तीन रोगी दूसरे राज्यों में चले गए। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के प्रवक्ता ने बताया कि रूस से एक उड़ान मंगलवार आधी रात को गुवाहाटी के लोकोप्रियो गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाली है। इससे पहले 29 मई को कुवैत से 155 यात्रियों को ले कर एक विमान यहां पहुंचा था और उनमें से 30 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। सरमा ने कहा कि इस बीच, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने तेजपुर के रक्षा अनुसंधान प्रयोगशाला को कोविड-19 के लिए अधिकृत परीक्षण केंद्र के रूप में मंजूरी दे दी है। 

 

इसे भी पढ़ें: असम में चाय बागान में 24 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या

उन्होंने ट्वीट किया,‘‘ महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई को मजबूती प्रदान करने वाला एक और कदम, मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि डीआरडीओ ने तेजपुर स्थित रक्षा अनुसंधान प्रयोगशाला को कोविड-19 के लिए अधिकृत परीक्षण केंद्र के रूप में मंजूरी दी है। मैं इसके लिए रक्षा मंत्रालय को धन्यवाद देता हूं।’’ उन्होंने कहा,‘‘ अंतरराज्यीय आवागमन शुरू होने के बाद राज्य में संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है लेकिन हम अपनी परीक्षण सुविधाओं को बढ़ाकर और कड़ा पृथक-वास तंत्र सुनिश्चित करके एक नाजुक दौर से निकलने में सफल रहे हैं।’’ सरमा ने कहा कि राज्य में प्रतिदिन 10,000 लोगों का परीक्षण किया जा रहा है और उम्मीद है कि 15 जून तक कुल दो लाख लोगों परीक्षण हो चुका होगा। 

प्रमुख खबरें

यश-स्टारर टॉक्सिक में करीना कपूर खान की जगह लेंगी नयनतारा? अब तक सामने आयी है ये जानकारी

IAF के हेलिकॉप्टर में आई खराबी, सांगली में हेलीकॉप्टर की करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Car Sunroof: कार सनरूफ के बेनिफिट्स और उनका सही इस्तेमाल

फर्जी बातें बोलने पर भारत ने लगाई अमेरिका की क्लास, जयशंकर ने अच्छे से बताया कौन है Xenophobic