चेन्नई से मणिपुर लौटे व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या 25 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2020

इम्फाल। हाल में एक विशेष ट्रेन से चेन्नई से मणिपुर पहुंचे 26 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25हो गई है।एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इम्फाल पश्चिम जिले का निवासी यह व्यक्ति मणिपुर लौटने के बाद से पृथक-वास में रह रहा था। उसे अब यहां ‘रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस’ में भर्ती कराया गया है। वह 13 मई को श्रमिक विशेष ट्रेन से राज्य लौटे 1,140 लोगों में शामिल है। 

 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति और मारिशस के प्रधानमंत्री से कोरोना पर चर्चा की

अधिकारियों ने बताया, ‘‘उस पृथक-वास केंद्र में रह रहे अन्य लोगों के नमूनों की भी जांच की गई, जिसमें संक्रमित व्यक्ति रह रहा था। सभी अन्य लोग संक्रमित नहीं पाए गए हैं।’’ उन्होंने बताया कि राज्य में जिन 25 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, उनमें से 16 लोग चेन्नई से लौटे हैं।

प्रमुख खबरें

Mumbai में लोकल ट्रेन की बोगी पटरी से उतरी, हार्बर लाइन पर सेवाएं प्रभावित

Uttar Pradesh: चार्ज करते समय ई- रिक्शा की बैटरी में धमाका, युवक की मौत

मेरी चिंता मत करो, जेल से जल्द बाहर आऊंगा, आतिशी और पत्नी सुनीता के बाद बोले केजरीवाल

Prime Minister Modi को चुनाव लड़ने से अयोग्य ठहराने की मांग करने वाली याचिका खारिज