गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या 56 हज़ार पार, 1,052 नए मामले आए सामने

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 28, 2020

अहमदाबाद। गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,052 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 56,874 हो गई तथा महामारी से 22 और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोविड-19 से 22 मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 2,348 हो गई है। विभाग के अनुसार राज्य भर में कोविड-19 के 1,015 मरीज ठीक हो गए। गुजरात में अब तक कोविड-19 के 41,380 मरीज ठीक हो चुके हैं। विभाग ने बताया कि राज्य में अभी 13,146 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 81 की हालत नाजुक है।

इसे भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना संक्रमण के 1,081नए मामले, 22 और लोगों की मौत

सूरत में 258 नए मामले सामने आए, जो राज्य में सबसे अधिक है, इसके बाद 184 मामले अहमदाबाद से आए है। सूरत जिले में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 12,526 हो गई, जबकि अहमदाबाद में संक्रमितों की संख्या 25,876 हो गई। 

सोमवार को अस्पतालों से छुट्टी दिए गए 1,015 मरीजों में से, 463 अहमदाबाद से हैं, जिससे जिले में ठीक हुए लोगों की संख्या 20,834 हो गई। अन्य जिलों में, वडोदरा में 96 नए मामले सामने आये हैं, जबकि राजकोट में 74, गांधीनगर में 34, भावनगर में 33, सुरेंद्रनगर में 30, दाहोद और पाटन में 27-27, जूनागढ़ में 26, भरूच में 24, अमरेली में 22, बनासकांठा और वलसाड में 19-19, मेहसाणा में 17, गिर सोमनाथ, खेड़ा और नवसारी में 16-16, आनंद, कच्छ और पंचमहल में 12-12, महिसागर और मोरबी में 11-11 और साबरकांठा में 10 मामले सामने आये हैं। विभाग ने कहा कि सोमवार को राज्य में संक्रमण के कारण सबसे ज्यादा मौतें सूरत में हुई हैं, जहां नौ मौतें हुई हैं, जिसके बाद अहमदाबाद में चार, वडोदरा में तीन, पाटन में दो और भावनगर, मेहसाणा, जूनागढ़ और पंचमहल में एक-एक मरीज की मौत हो गई। राज्य में 4,73,299 व्यक्तियों को पृथक-वास में रखा गया है। विभाग ने कहा कि राज्य में अब तक कुल 6,67,844 नमूनों की जांच की गई है।

प्रमुख खबरें

Delhi में लोकसभा चुनाव प्रचार में समन्वय बढ़ाने के लिए आप-कांग्रेस ने बनाई समिति

अभिव्यक्ति की आजादी, जनसुरक्षा के बीच संतुलन होना चाहिए: अमेरिकी विवि में प्रदर्शन पर भारत

Salman Khan के आवास के बाहर गोलीबारी के आरोपी की मौत, न्यायिक जांच शुरू

बसपा ने उत्तर प्रदेश की 11 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की