अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 356 नये मामले, तीन मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2021

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 356 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 22,462 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वायरस से तीन और मरीजों की जान जाने के बाद मृतक संख्या 88 हो गई है। पूर्वोत्तर राज्य में अब 2,397 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 19,977 लोग बीमारी से स्वस्थ हुए हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: सरकार ने कहा - सिंगापुर पर केजरीवाल का बयान भारत का बयान नहीं


कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 58 नये मामले सामने आए। इसके बाद नामसाई और अंजॉ में 50-50 मामले सामने आए। अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल मिलाकर 5,11,863 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 4,888 नमूनों की मंगलवार को जांच हुई। इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में अब तक 3,10,761 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

प्रमुख खबरें

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana

Adani समूह की कंपनी APSEZ की Philippines में बंदरगाह बनाने की योजना

Kotak Bank का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,302 करोड़ रुपये रहा