दिल्ली में फिर पुराने रंग में लौटा कोरोना, तोड़ा बीते 58 दिनों का रिकॉर्ड, मिले 2312 नए केस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 02, 2020

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 2,312 नए मामले सामने आए जो लगभग दो महीने में एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही राजधानी में कोविड-19 के अब तक सामने आए मामलों की संख्या 1.77 लाख से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी एक बुलेटिन में दी। इसने कहा कि पिछले 24 घंटे में 18 और लोगों की मौत हो गई जिससे महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 4,462 हो गई है। बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सामने आए नए 2,312 मामलों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में महामारी के अब तक सामने आए मामलों की संख्या 1,77,060 हो गई है। शहर में आज उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 15,879हो गई, जबकि कल यह संख्या 14,626 थी। बुलेटिन में कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर 9.5 प्रतिशत और लोगों के ठीक होने की दर 88 प्रतिशत से अधिक है। इसमें कहा गया कि केंद्रीय गृह सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिल्ली में कोविड-19 प्रबंधन की समीक्षा की।

प्रमुख खबरें

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: Ram Nath Kovind

Ukraine Crisis को लेकर लगातार तीसरे दिन बैठक करेंगे अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारी