आगरा में सपना चौथरी के डांस प्रोग्राम में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ी, पुलिस ले सकती है एक्शन

By रेनू तिवारी | Jan 21, 2022

कोरोना वायरस का बढ़ता प्रकोप जहां दुनिया भर में चिंता का कारण बन रहा है, वहीं दूसरी तरफ हम लोगों की तरफ से महामारी को गंभीरता से न लेकर उसकी अनदेखी करने की हरकतें की जा रही हैं। लापरवाही बरतने वालों में से एक हैं सपना चौथरी और उनके शो की मेजबानी करने वाले निर्माता। गुरुवार को आगरा में फेमस डांसर सपना चौधरी की डांस परफॉर्मेंस हुई।

इसे भी पढ़ें: अमर जवान ज्योति को राष्ट्रीय समर स्मारक की लौ में मिलाने पर पूर्व सैनिकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

इस कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की खुलेआम अनदेखी की गई। सपना के शो को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। कार्यक्रम के दर्शक इतने बड़े हो गए कि COVID दिशानिर्देश का पालन नहीं किया जा सका।

इसे भी पढ़ें: अमर जवान ज्योति को राष्ट्रीय समर स्मारक की लौ में मिलाने पर पूर्व सैनिकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

 

आगरा में सपना चौधरी अपने मशहूर गाने तेरी आख्या का वो काजल पर ठुमके लगा रही थी। संपना के डांस को देखने के किए काफी संख्या में लोग जुटे हुए थे। सरकार की तरफ से एक समय में एक साथ इतने लोगों को साथ बैठने की मनाही हैं क्यों कि कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है। ऐसे में इस रह का इवेंट अपने आप में ही सवालिया हैं।

प्रमुख खबरें

Delhi में डालें वोट, कैब सर्विस वोटर्स को दे रही शानदार ऑफर, जानें डिटेल्स

Kartam Bhugtam Movie Review: करतम भुगतम - ज्योतिष और आस्था की एक दिल दहला देने वाली कहानी

Swati Maliwal प्रकरण ने दिलाई संतोष कोली केस की याद, जब AAP कार्यकर्ता की मां ने केजरीवाल पर लगाए थे गंभीर आरोप

हैदराबाद और गुजरात का मैच बारिश कारण हुआ रद्द, SRH ने प्ले ऑफ के लिए किया क्वालीफाई