ग्रामीण इलाकों में फैल रहा कोरोना! PM मोदी बोले- स्थानीय स्तर पर रोकथाम की रणनीति अपनायी जाए

By अंकित सिंह | May 15, 2021

प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती देने के लिये घर-घर जाकर जांच और निगरानी करने पर ध्यान देने को कहा। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार मोदी ने निर्देश दिया है कि ज्यादा संक्रमण दर वाले इलाके में कोविड-19 की जांच बढ़ाए जाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक में कहा कि समय की मांग है कि स्थानीय स्तर पर रोकथाम की रणनीति अपनायी जाए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में ऑक्सीजन की आपूर्ति का उचित वितरण सुनिश्चित करना जरूरी है।  उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर ग्रामीण इलाकों में आवश्यक उपकरणों के साथ आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाया जाए। वेंटिलेटर, अन्य उपकरणों के इस्तेमाल के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को जरूरी प्रशिक्षण देना चाहिए।

प्रमुख खबरें

भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल, जनता लोकसभा चुनाव में उसे सबक सिखाएगी: हुड्डा

Election Commission प. बंगाल में चौथे चरण के लिए केंद्रीय बलों की 578 कंपनी तैनात करेगा

IPL 2024 MI vs KKR: नहीं थम रहा मुंबई इंडियंस के हार का सिलसिला, 12 साल बाद कोलकाता ने वानखेड़े में फहराया जीत का पताका

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें