आमिर खान के यहां भी पहुंचा कोरोना वायरस! घर के इस मैंबर को हुआ संक्रमण, लोग कर रहे हैं दुआ

By रेनू तिवारी | Jun 30, 2020

मुंबई। पूरी दुनिया में कोरोना का कहर हैं। भारत में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख पहुंचने वाली हैं। कोरोना देश के कोने-कोने तक पहुंच चुका हैं। बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटी  भी कोरोना के संकमण हो चुका हैं। हाल ही में करण जौहहर के घर पर काम करने वाले का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। अब बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के यहां से ऐसी ही खबरें आ रही हैं। आमिर खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके ये जानकारी दी कि उनके घर पर काम करने वाले एक कर्मचारी को कोरोना वायरस का संक्रमण है। 

इसे भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद सुशांत को भूलना चाहती थी अंकिता लोखंडे, विक्की जैन से किया था इश्क का इजहार

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने मंगलवार को बताया कि उनके कुछ कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अभिनेता ने बताया कि वह और उनके परिवार के अन्य सदस्यों की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि उनकी मां की जांच रिपोर्ट अभी आनी शेष है। खान ने एक बयान में कहा, ‘‘आपको सूचित किया जाता कि मेरे कुछ कर्मचारियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्हें तत्काल पृथक कर दिया गया है और बीएमसी अधिकारियों ने उनको अस्पताल में ले जाने में बेहद तेजी दिखाई। उनका इतना अच्छा ध्यान रखने और पूरी सोसाइटी को संक्रमण मुक्त करने के लिए मैं बीएमसी को धन्यवाद देता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बाकी हम सबकी भी जांच हुई और रिपोर्ट निगेटिव आई। अब मैं अपनी मां को जांच के लिए ले जा रहा हूं। सिर्फ उन्हीं की जांच शेष है। दुआ करें कि उनकी भी रिपोर्ट निगेटिव आए।’’ ‘दंगल’ अभिनेता ने कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों को भी परिवार और कर्मियों का जांच के दौरान ध्यान रखने के लिए शुक्रिया अदा किया।वहीं, खान अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगे। यह फिल्म टॉम हैंक्स की 1994 में आई फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’की रिमेक है।

आमिर अपनी पत्नी किरण राव और उनके बेटे आज़ाद राव खान के साथ उनके मुंबई आवास पर रह रहे हैं। उनकी बेटी इरा खान लॉकडाउन के दौरान उनके साथ शामिल हुई थीं और उन्होंने घर पर अपने परिवार से साथ समय बिताया जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं। परिवार ने घर पर एक साथ डिजिटल फिल्म श्रीमती सीरियल किलर के आभासी प्रीमियर में भाग लिया था, जिसने आमिर की भतीजी ज़ैन मैरी की शुरुआत को चिह्नित किया था।

 

प्रमुख खबरें

KKR vs DC IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11

मुफ्त अनाज योजना से गुमराह न हो गरीब जनता, जनता के पैसे से दिया जाता है अनाज: Mayawati

वोट के जरिए अनुच्छेद-370 निरस्त करने पर अपनी नाखुशी जाहिर करें : Mehbooba Mufti

Mahindra XUV 3XO: लॉन्च हो गई महिंद्रा की ये धांसू SUV! जानें कीमत, फीचर्स सहित सबकुछ