आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले दस हजार के पार, 497 नए केस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2020

अमरावती (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 497 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 10,000 से अधिक हो गयी। राज्य में कोरोना वायरस के पहले 5,000 मामले करीब तीन महीने में सामने आए जबकि अगले 5,000 मामले सिर्फ 15 दिनों में ही सामने आ गए। पहला मामला मार्च महीने में आया था। नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस के कारण हुयी मौतों की संख्या बढ़कर बुधवार को 129 तक पहुंच गयी। इनमें 10 नए मामले हैं। 146 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल गयी। 497 नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,331 हो गयी है। इनमें 8,306 संक्रमित लोग स्थानीय हैं जबकि 1,660 अन्य राज्यों के हैं और 365 लोग विदेशों से लौटे हैं। राज्य में अब तक कुल 4,779 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं और 5,423 लोग अब भी संक्रमित हैं।

प्रमुख खबरें

मोदी मौज नहीं, मिशन के लिए पैदा हुआ है, Jharkhand में बोले PM- मेरी आंसुओं में अपनी खुशी ढूंढ रहे कांग्रेस के शहजादे

इंटरनेट पर ठाणे की किशोरी की आपत्तिजनक तस्वीरें साझा करने का आरोपी देहरादून से गिरफ्तार

हमें BJP से महिला सुरक्षा के बारे में सीखने की जरूरत नहीं है : Abhishek Banerjee

मतदान प्रतिशत में गिरावट रोकने के प्रयास दोगुने किए : Election Commission