कोरना वायरस से बचाएगा डिजिटल लेनदेन, जानिए क्या कहा RBI ने?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2020

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को सभी से लेनदेन में डिजिटल तौर तरीकों को बढ़ावा दिये जाने पर जोर दिया। उनकी यह टिप्पणी कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए किये जा रहे उपायों के लिहाज से काफी अहम है। वर्तमान में पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है। दुनियाभर में इससे मरने वालों का आंकड़ा 24,000 के पार पहुंच चुका है। इतना ही नहीं देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 17 हो चुकी जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 700 का आंकड़ा पार कर चुकी है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 माह का वेतन देंगे संतोष गंगवार

रिजर्व बैंक की ओर से व्यवस्था में नकदी बनाए रखने के लिए रेपो, सीआरआर में कटौती सहित कई उपायों की घोषणा के दौरान दास ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस का संकट हमारे सामने है, लेकिन यह भी बीत जाएगा। हमें सावधानी बरतने की जरूरत है और सभी एहतियाती कदम उठाने हैं। मैं यह आपकी समझ पर छोड़ता हूं। साफ रहिए, सुरक्षित रहिए और डिजिटल अपनाइए।’’ उन्होंने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में भी वह आशावान बने हुए हैं। रिजर्व बैंक ने रेपो दर में 0.75 प्रतिशत की कटौती कर उसे 4.4 प्रतिशत कर दिया है। वहीं बैंकों के नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर)में एक प्रतिशत की कटौती की गयी है। इससे बैंकों के पास ऋण देने के लिए 3.74 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी उपलब्ध होगी।

इसे भी देखें- RBI ने दी EMI से 3 महीने की राहत, सेना ने शुरू किया Operation Namaste 

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग