कोरोना वायरस: प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 माह का वेतन देंगे संतोष गंगवार

santosh

श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि श्रम मंत्रालय के शुक्रवार को जारी एक बयान के मुताबिक, ‘‘हम कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। इसलिए मैंने (गंगवार) अपना एक माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय किया है।’’

नयी दिल्ली। श्रम मंत्री संतोष गंगवार कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार के प्रयासों में हाथ बढ़ाते हुये अपना एक माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे। श्रम मंत्रालय के शुक्रवार को जारी एक बयान के मुताबिक, ‘‘हम कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। इसलिए मैंने (गंगवार) अपना एक माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय किया है।’’

इसे भी पढ़ें: RBI के पांच बड़े फैसले से आपके जीवन पर क्या असर होगा, आसान भाषा में समझें

गंगवार ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार समय से और उचित राहत कदम उठा रही है, विशेषकर गरीब और मजदूर वर्ग के लिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़