कोरोना वायरस: सरकार ने NEET की परीक्षा रद्द की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2020

नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर देश व्यापी बंद को ध्यान में रखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय चिकित्सा प्रवेश परीक्षा ‘नीट रद्द कर दी। ’अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) तीन मई को आयोजित होने वाली थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने तीन सप्ताह के बंद और कुछ विषयों की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित होने के बाद यह निर्णय लिया है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को देश के विभिन्न हिस्सों के परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में कोई दिक्कत न आए, इसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी ने कहा, ‘‘ कोविड-19 से विद्यार्थियों और उनके माता-पिता की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए तीन मई की नीट परीक्षा रद्द की जाती है।’’उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति सामान्य होगी लेकिन फिलहाल के लिए संबंधित मंत्रालयों और परीक्षा बोर्डों द्वारा स्थिति का आकलन करने के बाद यह फैसला लिया गया है। स्थिति के मूल्यांकन के बाद नई तारीख जारी की जाएगी। कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक देशव्यापी बंद है।

प्रमुख खबरें

PM Modi पर चुनावी बैन की याचिका पर HC में आज होगी सुनवाई, छह साल रोक लगाने की मांग

Indian Tourism: संपूर्ण भारत दर्शन का देखते हैं सपना तो इस तरह बनाएं प्लान, खर्च हो सकते हैं इतने रुपए

MDH-Everest की मुश्किल अब अमेरिका में भी बढ़ी

Skin Care Tips: स्किन को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है Vitamin C सीरम, जानिए इस्तेमाल का तरीका