कोरोना वायरस का प्रसार अभी तक सामुदायिक स्तर पर नहीं हुआ है: अजित पवार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2020

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के सामुदायिक स्तर पर फैलने का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है और यहां के सभी कोविड-19 मरीज ऐसे हैं जो विदेश से आए थे या जो संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए थे। पवार ने ट्वीट कर कहा कि प्रकोप का तीसरा चरण, जो कि सामुदायिक प्रसार है, अभी तक नहीं आया है। इसके अलावा पवार ने लोगों से सड़कों पर बाहर नहीं निकलने की अपील की। 

 

इसे भी पढ़ें: हेमन्त सोरेन ने रिम्स के ट्रॉमा सेंटर जाकर आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में कोविड-19 मामलों की बढ़ी संख्या में वे लोग शामिल हैं जो विदेश से लौटे लोगों के निकट संपर्क में आये थे।’’ उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान संक्रमित हो गए और बीमारी को लेकर यहां आ गए और उससे उनके रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों में संक्रमण फैल गया। महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के कुल 196 मामले दर्ज किए गए।

प्रमुख खबरें

Goa Liberation Day पर औपनिवेशिक शासन से लड़ने वाले वीरों को याद कर रहा राष्ट्र: Murmu

Congress Protest VB-G RAM G Bill | जी राम जी विधेयक को वापस कराने के लिए राष्ट्रव्यापी मोर्चा बनाया जाएगा... राहुल गांधी का ऐलान

Delhi Airport पर विमान परिचालन प्रभावित, 27 उड़ानें रद्द; इंडिगो ने 59 घरेलू उड़ानें रद्द कीं

Share Market: सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में तेजी