हेमन्त सोरेन ने रिम्स के ट्रॉमा सेंटर जाकर आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया

Hemant Soren

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने निदेशक से कहा कि रिम्स में अगर कोरोना वायरस का कोई भी मरीज आता है तो उसके टेस्ट और इलाज में किसी तरह की कोई कमी नहीं आनी चाहिए। रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में अभी 100 बेड और 14 वेंटीलेटर की व्यवस्था हैं।

रांची। दुनिया में कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुकी है। भारत में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले आ रहे हैं। जहां तक झारखंड की बात करें यहां अभी तक कोरोना पॉजिटिव का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन अगर किसी तरह की मुसीबत आती है तो उससे बचाव को लेकर सरकार के स्तर पर मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने के दरम्यान ये बातें कही। मुख्यमंत्री ने रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह से कोरोना पर गई तैयारियों की पूरी जानकारी ली और कई निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने निदेशक से कहा कि रिम्स में अगर कोरोना वायरस का कोई भी मरीज आता है तो उसके टेस्ट और इलाज में किसी तरह की कोई कमी नहीं आनी चाहिए। रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में अभी 100 बेड और 14 वेंटीलेटर की व्यवस्था हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेडों की एक हजार बेड कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड में चौबीस घंटे तैयार रखा जा सके। रिम्स में फिलहाल हर दिन 180 मरीजों के जांच की क्षमता है।

इसे भी पढ़ें: गोवा: कोरोना वायरस से दो और लोग संक्रमित मिले, आंकड़ा बढ़कर हुआ पांच

हेल्प डेस्क और स्क्रीनिंग रुम की सुविधा

रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। इसके अलावा कोरोना वायरस के आनेवाले संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए अलग से स्क्रीनिंग रुम है। केंद्र और राज्य सरकार के गाइडलाइन के अनुरुप आइसोलेशन वार्ड को तैयार किया गया है और इलाज के लिए इंतजाम किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नीतिन मदन कुलकर्णी और मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल जी तिवारी मौजूद रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़