China Coronavirus: चीन में फिर कोरोना का कहर, जरूरी दवाओं की किल्लत, मेडिकल स्टोर के आगे कतारें, ICU की संख्या बढ़ाई गई

By अभिनय आकाश | Dec 12, 2022

चीन में पाबंदियों में छूट के बाद कोरोना फिर से हराने लगा है। मरीजों की संख्या में खतरनाक तरीके से इजाफा हुआ है। दवा की दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। कमी के कारण कई जरूरी दवाओं की कीमतें आसमान बने लगी है। कोहि में उछाल को देखते हुए चिनफिंग सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने का प्रयास कर रही है। इसके तहत अस्पतालों में बड़े पैमाने पर आईसीयू खोले जा रहे हैं। सरकार ने साफ किया है कि कोरोना वायरस के प्रसार को हर हाल में रोकेंगे, लेकिन विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए लाकडाउन या क्वारंटीन जैसे सख्त नियम फिर से लागू करना आसान नहीं है।

इसे भी पढ़ें: सऊदी-चीनी 'भाई भाई': फ्लाइ पास्ट से स्वागत, बैंगनी कॉरपेट वेलकम, जिनपिंग ने खाड़ी देश का किया मूड स्विंग, ड्रैगन ने क्यों मिडिल ईस्ट में बढ़ाई अपनी भागीदारी?

दवाओं की हो रही किल्लत

चीन में मेडिकल सप्लाई ठप पड़ी है। दवा की दुकानों पर लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही है। हालात इतनी  बुरी नजर आ रही है कि लोगों को दवा और अन्य मेडिकल संसाधनों के लिए उधर-उधर भटकने की नौबत आ गई है। वहीं जहां ये सामान उपलब्ध भी नजर आ रहे हैं वहां इनकी कीमतें आसमान पर हैं। इसी कमी के मद्देनजर कोविड प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा की गई है। 

आईसीयू की संख्या बढ़ाई

कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर चीन अस्पतालों में व्यवस्था को दुरुस्त करने की कोशिश कर रहा है और इसने गहन चिकित्सा इकाइयों (आईसीयू) की संख्या बढ़ा दी है। यह व्यवस्था वायरस रोधी पाबंदियों को वापस लेने के बाद की गई है, जिसने लोगों को उनके घर में बंद रहने के लिए मजबूर कर दिया था तथा आर्थिक विकास को भी धीमा कर दिया था और इसके विरोध में प्रदर्शन भी हुए थे। सरकारी मीडिया के अनुसार, महामारी के मामलों में वृद्धि के चलते अस्पतालों में आईसीयू की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि उत्पन्न स्थिति से निपटा जा सके। चीन में महामारी के 10,815 नए मामले सामने आए जिनमें 8,477 मामले बिना लक्षण वाले हैं।

प्रमुख खबरें

नए साल में Delhi की महिलाओं को मिलेगी बड़ी सौगात! Pink Saheli Smart Card से होगी मुफ्त बस यात्रा

Women International Cricket में 10 हजार रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बनीं Smriti Mandhana

Multan Sultans की टीम का प्रबंधन करेगा Pakistan Cricket Board

Shan Masood ने सबसे तेज दोहरे शतक का Inzamam का रिकॉर्ड तोड़ा