असम में कोरोना से अब तक 6,370 व्यक्ति संक्रमित, 3,958 मरीजों को मिल चुकी हैं अस्पताल से छुट्टी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2020

गुवाहाटी। असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बृहस्पतिवार को बताया कि में राज्य में कोरोना वायरस के 88 नए मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या 6370 हो गयी है। उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में संक्रमण के 2400 मामले हैं, जबकि 3958 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के कारणनौ लोगों की मौत हुई है और तीन मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। मंत्री ने ट्वीट में कहा कि बुधवार रात अस्पतालों से 196 और लोगों को छुट्टी दिए जाने के साथ अब तक 3958 लोगों को छुट्टी मिल चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: असम में बीजेपी विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया 

उन्होंने कहा कि मरीजों के ठीक होने की दर 63 प्रतिशत बनी हुई है। शर्मा ने कहा कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 3,36,091 नमूनों की जांच हुई है। मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘बड़े स्तर पर जांच और संपर्क की पहचान करने की नीति के कारण चीजें नियंत्रण में रहीं और इसमें सहयोग के लिए मैं निश्चित रूप से सभी का आभार जताना चाहता हूं। कोरोना वायरस से जंग के लिए प्रतिबद्ध हूं।’’ असम सरकार ने मंगलवार को गुवाहाटी के 11 निगम वार्ड में 14 दिन का लॉकडाउन लागू किया है।

प्रमुख खबरें

गेंदबाजों से एक कदम आगे रहने के कारण ही Gaikwad को मिली सफलता : Hussey

Newsroom | Prajwal Revanna Videos Case | ये सारे अश्लील वीडियो 4-5 साल पुराने हैं, बेटे प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स स्कैंडल पर बोले पिता, BJP की भी आयी पहली प्रतिक्रिया

ईमेल के जरिए गोवा हवाई अड्डे पर बम रखे होने की मिली खबर, बढ़ाई गई सुरक्षा

इंडी अलायंस वाले पीएम की कुर्सी भी बांट लेंगे, Amit Shah बोले- बिहार में जाति की राजनीति खत्म करने के लिए मोदी सरकार जरूरी