राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की तादाद 40 हजार के पार, अब तक 663 मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 30, 2020

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और लोगों की जान जाने से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को 663 हो गई। वहीं 365 नये मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 40,145 हो गए, जिनमें से अभी 11, 097 मरीजों को इलाज जारी है। अधिकारी ने बताया कि अजमेर में तीन, बीकानेर तथा नागौर में दो-दो और सवाई माधोपुर तथा जयपुर में एक-एक व्यक्ति की जान गई, जिससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 663 हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: गहलोत ने मोदी सरकार की नीतियों पर साधा निशाना, कहा- देश के लिए अनर्थकारी साबित हुईं 

अधिकारी ने बताया कि केवल जयपुर में ही कोरोना वायरस से 184 लोगों की जान गई है। जबकि जोधपुर में 81, भरतपुर में 53, अजमेर में 41, बीकानेर में 38, कोटा में 34, पाली में 30, नागौर में 25 और धौलपुर में 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 37 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में 365 नये मामले आए, जिनमें से कोटा में 108, अजमेर में 50, अलवर में 48, बीकानेर में 42, जयपुर में 42, भीलवाड़ा में 21 और चित्तौड़गढ़ में 15 नये मामले सामने आए। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू भी लगा हुआ है।

प्रमुख खबरें

बैंक ब्याज वसूली में उचित तरीका अपनाएं, ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क लौटाएंः RBI

Odisha सरकार ने केंद्र से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया

तटरक्षक बल ने भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग हिरासत में

स्त्री-पुरूष समानता वाले संगठनों के प्रति महिला कर्मचारी अधिक वफादारः Report