कॉरपोरेट कर में कटौती ऐतिहासिक कदम, ‘मेक इन इंडिया’ में आएगा बड़ा उछाल: मोदी

By अंकित सिंह | Sep 20, 2019

सरकार ने सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिये शुक्रवार को कई बड़ी घोषणाएं की। इन घोषणाओं में कंपनियों के लिये आयकर की दर करीब 10 प्रतिशत घटाकर 25.17 प्रतिशत करना तथा नयी विनिर्माण कंपनियों के लिये कॉरपोरेट कर की प्रभावी दर घटाकर 17.01 प्रतिशत करना शामिल है। इस घोषमा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर अपनी बात रखी। नरेंद्र मोदी ने कहा कि कॉरपोरेट कर में कटौती ऐतिहासिक कदम है और इससे ‘मेक इन इंडिया’ में बड़ा उछाल आएगा। 

 

PM मोदी ने कहा कि पिछले कुछ सप्ताहों में उठाए गए कदम दर्शाते हैं कि हमारी सरकार समाज के सभी तबकों के लिए अवसरों में सुधार करने के वास्ते कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि नवीनतम कदम समूचे विश्व से निजी निवेश आकर्षित करेंगे, भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए समृद्धि में वृद्धि करेंगे।

प्रमुख खबरें

सत्ता में आने पर हटा देंगे 50% आरक्षण सीमा, राहुल गांधी बोले- ये चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का है

Antony Blinken Saudi Arabia Visit: गाजा में जंगबंदी को लेकर सऊदी अरब और अमेरिका करेंगे पहल, ब्लिकंन ने की मुलाकात

KKR vs DC IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11

मुफ्त अनाज योजना से गुमराह न हो गरीब जनता, जनता के पैसे से दिया जाता है अनाज: Mayawati