कॉरपोरेशन बैंक ने MCLR में 0.05 प्रतिशत की कटौती की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2019

नयी दिल्ली। कॉरपोरेशन बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने एक साल की अवधि के लिये कोष की सीमांत लागत पर आधारित ऋण पर ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत की कटौती की है। अब यह दर 8.85 प्रतिशत पर आ गई है।

इसे भी पढ़ें: RBI बांड खरीद के जरिये बैंकिंग प्रणाली में डालेगा 12,500 करोड़ की पूंजी

बैंक ने बीएसई को इसकी जानकारी दी है। इसी तरह बैंक ने छह महीने के लिये एमसीएलआर को 8.85 प्रतिशत से घटाकर 8.80 प्रतिशत कर दिया है। अन्य अवधि के कर्ज के लिए एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले बैंक ऑफ महाराष्ट्र, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और आईडीबीआई ने रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर घटाने के तुरंत बाद एमसीएलआर में कटौती की घोषणा की थी।

प्रमुख खबरें

India को 2022 में 111 अरब डॉलर से अधिक का प्रेषित धन मिला, दुनिया में सबसे ज्यादा : UN

RBI ने Bank of Baroda के ऐप से ग्राहक जोड़ने पर लंबे समय से लगी पाबंदी हटाई

India सौर ऊर्जा उत्पादन मामले में Japan को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर : Report

Mamata के शासन में राज्य के सरकारी स्कूलों की स्थिति बदहाल, जैसे-तैसे हो रही पढ़ाई