RBI बांड खरीद के जरिये बैंकिंग प्रणाली में डालेगा 12,500 करोड़ की पूंजी

rbi-will-invest-rs-12-500-crore-in-banking-system-through-bond-purchases

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि नकदी की स्थिति की समीक्षा तथा आने वाले समय में भरोसेमंद नकदी की जरूरत का आकलन करने के बाद यह फैसला किया गया है।

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह 20 जून को बांड खरीद के जरिये बैंकिंग प्रणाली में 12,500 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगा। केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि नकदी की स्थिति की समीक्षा तथा आने वाले समय में भरोसेमंद नकदी की जरूरत का आकलन करने के बाद यह फैसला किया गया है।

इसे भी पढ़ें: मई महीने में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 7 महीने के उच्चतम स्तर 3.05% पर पहुंची

खुले बाजार की गतिविधियों (ओएमओ) के तहत 20 जून 2019 को 125 अरब रुपये मूल्य (12,500 करोड़ रुपये) की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद की जाएगी। इससे पहले, दिन में आरबीआई ने बांड खरीद के जरिये बैंकों में 15,000 करोड़ रुपये की पूंजी डाली थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़