राजीव गांधी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर मोदी को माफ नहीं करेगा देश: राज ठाकरे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2019

मुम्बई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्प्णी की रविवार को निंदा की और कहा कि देश इस बयान के लिए उन्हें माफ नहीं करेगा। एक चुनावी रैली के दौरान मोदी ने कहा था कि राजीव गांधी को उनके दरबारियों ने मिस्टर क्लीन बताया लेकिन उनका अंत भ्रष्टाचारी नंबर 1 के रूप में हुआ।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा के राष्ट्रवाद पर साधा निशाना

ठाकरे ने ट्वीट किया, ‘‘नफरत, अंतहीन झूठ और सार्वजनिक जीवन की मर्यादा लांघने में रत्तीभर अफसोस नहीं तीन ऐसी बातें हैं जो नरेंद्र मोदी की पहचान बन गयी हैं। उन्होंने लिखा, ‘‘यह दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ उनके नवीनतम बयानों से और तेज हुआ है। राष्ट्र उन्हें बिल्कुल माफ नहीं करेगा।’’ मनसे प्रमुख ने राज्य में लोकसभा चुनाव के सिलसिले में महाराष्ट्र में कई रैलियों को संबोधित किया और मोदी, भाजपा प्रमुख अमित शाह एवं भाजपा नीत केंद्र सरकार को उनकी नीतियों को लेकर निशाना बनाया।

 


प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis