Lockdown की वजह से अप्रैल 2020 में देश का गैस उत्पादन 18.6 प्रतिशत घटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2020

नयी दिल्ली। कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने को लागू राष्ट्रव्यापी बंद से देश का प्राकृतिक गैस का उत्पादन अप्रैल में 18.6 प्रतिशत घट गया है। पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में गैस उत्पादन 2.16 अरब घनमीटर रहा, जो इससे पिछले साल के समान महीने के 2.65 अरब घनमीटर से 18.6 प्रतिशत कम है। देश की सबसे बड़ी गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी के उत्पादन में भारी गिरावट से कुल उत्पादन घटा है। समीक्षाधीन महीने में ओएनजीसी का गैस उत्पादन 15.3 प्रतिशत घटकर 1.72 अरब घनमीटर रहा। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 की वजह से ग्राहकों द्वारा गैस का उठाव घटाने से तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के गैस उत्पादन में कमी आई है। सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल इंडिया लि. का गैसउत्पादन भी 10 प्रतिशत घटकर 20.20 करोड़ घनमीटर रह गया।

इसे भी पढ़ें: कोरोना से प्रभावित ग्राहकों को लोन उपलब्ध करा रहा है केनरा बैंक

समीक्षाधीन महीने में देश का कच्चे तेल का उत्पादन 6.35 प्रतिशत घटकर 25 लाख टन रहा। ओएनजीसी का कच्चे तेल का उत्पादन अप्रैल में मामूली गिरावट के साथ 17 लाख टन रहा। वहीं निजी क्षेत्र की कंपनियों मसलन केयर्न के परिचालन वाले क्षेत्रों से उत्पादन 19.2 प्रतिशत घटकर 6,15,800 टन रह गया। आंकड़ों के अनुसार केयर्न के राजस्थान क्षेत्र का उत्पादन 19.2 प्रतिशत घटकर 4,90,560 टन रह गया। मंत्रालय ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर वाहन सड़कों से बाहर रहे। इस वजह से रिफाइनरियों ने अप्रैल में 30 प्रतिशत कम यानी 1.89 करोड़ टन ईंधन का उत्पादन किया। मंत्रालय ने कहा कि उत्पादन में कमी की प्रमुख वजह कोविड-19 की वजह से लागू बंद के चलते मांग में भारी गिरावट आना है।

प्रमुख खबरें

India-China Relation | किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं, चीन के झूठे प्रचार का पर्दाफाश, भारत ने बताई सीजफायर की सच्चाई

Abhinav Bindra की अध्यक्षता वाले कार्यबल ने खेल प्रशासन की कमियां बताई, Mansukh Mandaviya ने कहा सुधार करेंगे

सनातन संस्कृति, भारत एवं संघ के विरुद्ध गढ़े जा रहे हैं झूठे विमर्श

Harmanpreet Kaur के अर्धशतक से भारत जीता, श्रीलंका को 5-0 से हराकर किया सूपड़ा साफ किया