कोरोना से प्रभावित ग्राहकों को लोन उपलब्ध करा रहा है केनरा बैंक

canara bank

बैंक ने कहा कि उसने कोविड-19 संकट शुरू होने के बाद से कृषि, स्वयं सहायता समूहों और खुदरा श्रेणियों को 4,300 करोड़ रुपये के करीब छह लाख ऋण मंजूर किए हैं। अपनी इस नई सुविधा के बारे में ग्राहकों को जानकारी देने के लिए बैंक एसएमएस, कॉल सेंटर, ई-मेल और व्यक्तिगत कॉल का इस्तेमाल कर रहा है।

बेंगलुरु। सार्वजनिक क्षेत्र के केनरला बैंक ने कोविड-19 से प्रभावित कर्जदारग्राहकों को कर्ज की मदद देने की घोषणा की है। बैंक ने कहा कि केनरा ऋण समर्थन सुविधा के तहत लोगों की तात्कालिक जरूरतों मसलन सांविधिक बकाया, वेतन-मजदूरी-बिजली का बिल या किराया चुकाने के लिए तेजी से कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा। बैंक ने कहा कि उसने कोविड-19 संकट शुरू होने के बाद से कृषि, स्वयं सहायता समूहों और खुदरा श्रेणियों को 4,300 करोड़ रुपये के करीब छह लाख ऋण मंजूर किए हैं। अपनी इस नई सुविधा के बारे में ग्राहकों को जानकारी देने के लिए बैंक एसएमएस, कॉल सेंटर, ई-मेल और व्यक्तिगत कॉल का इस्तेमाल कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: जानें कौन है आभास झा जिन्हें विश्वबैंक ने दी इतनी बड़ी जिम्मेदारी

बैंक ने कहा कि उसने मार्च, 2020 से आज की तारीख तक कंपनियों और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (एमएसएमई) क्षेत्र को 60,000 करोड़ रुपये का कर्ज मंजूर किया है। केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल वी प्रभाकर ने कहा, ‘‘हमें भरोसा है कि एक बार लॉकडाउन पूरी तरह हटने के बाद हमें ग्राहक इन सुविधाओं का पूरी तरह लाभ उठा सकेंगे और अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़