आगरा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2025

आगरा जिले के एक गांव में मंगलवार शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार शाम करीब चार बजे चित्राहाट थाना क्षेत्र के पई गांव में हरि सिंह (45) और उसकी पत्नी कांति देवी (42) दोनों खेत में मजदूरी कर रहे थे।

इस बीच बारिश से बचने के लिए दोनों खेत में ही पेड़ के नीचे बैठ गए। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आकर दोनों की मौत हो गई। चित्राहाट के थाना प्रभारी रुद्र प्रताप सिंह ने बताया, ‘‘सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।’’ उन्होंने कहा कि पति-पत्नी बेहद गरीब थे और मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील