कर्नाटक के हासन जिले में संदिग्ध विस्फोट में घायल दंपति की इलाज के दौरान मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 01, 2025

हासन जिले के आलूर तालुका में एक संदिग्ध विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुए एक दंपति की बेंगलुरु के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सुदर्शन (32) और काव्या (28) को बेहतर इलाज के लिए हासन जिले से बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार देर रात उनकी मृत्यु हो गई। यह विस्फोट सोमवार रात हासन जिले के आलूर तालुका स्थित उनके घर पर हुआ था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में यह संदेह जताया गया था कि यह सिलेंडर विस्फोट है लेकिन पुलिस अभी तक विस्फोट के वास्तविक कारण का पता नहीं लगा पाई है। पुलिस के अनुसार, 29 सितंबर को मोहन कुमार की शिकायत के आधार पर आलूर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था। यह शिकायत उनके घर में हुए विस्फोट के बाद दी गई थी।

शिकायतकर्ता के अनुसार, सोमवार रात लगभग साढ़े आठ बजे जब वह, उनका बेटा, बहू और पोते-पोतियां घर पर थे तब शौचालय के पास एक धमाका हुआ, जिसमें उनके बेटे और बहू झुलस गए।

पुलिस ने बताया कि घर की लॉबी में मौजूद कुमार और उनके पोते-पोतियां सुरक्षित बच गए। अधिकारी ने कहा, हमने जो जांच की है उसके अनुसार, काव्या और सुदर्शन घर के गलियारे वाले क्षेत्र में किसी चीज पर काम कर रहे थे जिसके कारण विस्फोट हुआ। शिकायतकर्ता के अनुसार, उन्हें संदेह है कि यह हादसा सिलेंडर विस्फोट या किसी अन्य वस्तु के कारण हो सकता है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील