झांसी में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 02, 2025

झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। चिरगांव पुलिस के अनुसार दीनदयाल अहिरवार (55) अपनी पत्नी राजाबेटी (52) को लेकर दोपहर के समय बीमार नातिन को देखने के लिए बाइक से झांसी आ रहे थे, जब वे पहाड़ी गांव के पास पहुंचे, तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक कई मीटर तक बाइक को घसीटकरले गया, जिससे राजाबेटी की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने कहा कि दीनदयाल गंभीर रूप से घायल हुए, जिनकी बाद में मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग गया और उसकी तलाश जारी है।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव