अदालत ने 2019 के जबरन वसूली मामले में दाऊद के भतीजे, दो अन्य को बरी किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2024

मुंबई की एक विशेष अदालत ने जबरन वसूली मामले में भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के भतीजे और दो अन्य को शुक्रवार को बरी कर दिया। तीनों के खिलाफ 2019 के जबरन वसूली मामले में कठोर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

विशेष न्यायाधीश बी डी शेल्के ने गैंगस्टर के भतीजे मोहम्मद रिजवान शेख इब्राहिम (कास्कर), अहमदराजा वधारिया और अशफाक को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 387 (जबरन वसूली के लिए लोगों को मौत या गंभीर चोट पहुंचाने के लिए डराना), 120 (आपराधिक साजिश) और मकोका के संबंधित प्रावधानों के तहत आरोपों से बरी कर दिया। एक बिल्डर को कथित तौर पर धमकी देने के आरोप में 2019 में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

प्रमुख खबरें

सच में दिल्ली का टेंपरेचर 52.9 डिग्री सेल्सियस? किरेन रिजिजू ने कहा- जांच में गलती पाई गई

Diljit Dosanjh और Parineeti Chopra की अमर सिंह चमकीला स्टेज परफॉर्मेंस Spotify पर होगी उपलब्ध

सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को बड़ी राहत, मानहानि मामले में मिली जमानत, राहुल गांधी भी होंगे पेश

नेताओं की भूख और गरीब की मजबूरी (व्यंग्य)