अदालत ने 2013 के मामले में दिल्ली के मंत्री सिरसा, अन्य को बरी किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2025

दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व सांसद सज्जन कुमार के खिलाफ कांग्रेस कार्यालय के निकट कथित रूप से अनधिकृत विरोध प्रदर्शन आयोजित करने के वर्ष 2013 के मामले में दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा एवं नौ अन्य लोगों को बरी कर दिया।

तुगलक रोड पुलिस थाने में मई 2013 में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 147 (दंगा), 149 (गैरकानूनी सभा), 188 (लोक सेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा) और 427 (50 रुपये या उससे अधिक की क्षति पहुंचाने वाली शरारत) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा मित्तल 23 सितंबर के फैसले में कहा, अभियोजन पक्ष न तो यह साबित कर पाया है कि आरोपियों का एकत्र होना गैरकानूनी था और न ही यह तथ्य कि उन्हें अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 144 (निषेधाज्ञा) के तहत आदेश की घोषणा के मद्देनजर तितर-बितर होने का आदेश दिया गया था।

सरकारी बस की खिड़की के शीशे तोड़ने के अपराध के संबंध में अदालत ने कहा कि यह साबित हो चुका है कि यह क्षति भीड़ की वजह से हुई थी। संदेह का लाभ देते हुए अदालत ने 10 आरोपियों को बरी कर दिया।

मामले में अन्य आरोपी मनजीत सिंह जीके, ओंकार सिंह थापर, कुलदीप सिंह भोगल, मनदीप कौर बख्शी, अवतार सिंह हित, हरजीत सिंह, हरमीत सिंह कालका, तेजिंदर पाल सिंह गोल्डी और बलजीत कौर थे।

अभियोजन पक्ष के अनुसार, अभियुक्तों ने लगभग 600 लोगों के साथ मिलकर दो मई, 2013 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

प्रमुख खबरें

Ayurvedic Diet for Winter: सर्दियों में हेल्दी रहने के लिए इन खाद्य पदार्थों का सेवन, जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

हैदराबाद में The Raja Saab के गाने के लॉन्च पर अभिनेत्री Nidhi Agarwal की सुरक्षा पर सवाल, बेकाबू भीड़ ने घेरा

ये छोटे सूअर...देसी अंदाज में Europe के नेताओं पर बुरी तरह भड़के पुतिन

Ashes: Joe Root के खिलाफ Pat Cummins का शानदार प्रदर्शन जारी, टेस्ट में 12वीं बार किया आउट