जामिया के छात्रों पर हमले के मामले में अदालत ने पुलिस से जांच पर रिपोर्ट मांगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2020

नयी दिल्ली। शहर की एक अदालत ने मंगलवार को यहां दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वह 15 दिसंबर को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जामिया मिल्लिया इस्लामिया के परिसर के अंदर छात्रों पर पुलिस द्वारा किये गए कथित हमले के मामले में विशिष्ट स्थिति रिपोर्ट दायर करे। मुख्य मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट गुरमोहिना कौर ने जांच अधिकारी से 20 मार्च तक रिपोर्ट दायर करने को कहा है। अदालत ने पुलिस को यह भी निर्देश दिया कि वह मामले में सुनवाई की अगली तारीख पर अपनी केस डायरी के साथ आए और यह बताए कि कथित तौर पर विश्वविद्यालय परिसर में घुसकर छात्रों पर लाठीचार्ज करने वाले कर्मियों के खिलाफ क्या जांच की गई है।  दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे सोनिया, राहुल और प्रियंका समेत 40 स्टार प्रचारक

पिछले साल 15 दिसंबर को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ क्षेत्र में किया जा रहा प्रदर्शन हिंसक हो गया था। डीटीसी की चार बसों, 100 निजी वाहनों और पुलिस की 10 बाइकों को नुकसान पहुंचाया गया था।पुलिस ने कहा था कि वो हिंसक प्रदर्शनकारियों का पीछा करते हुए परिसर में दाखिल हुई थी जो वहां छिप गए थे लेकिन छात्रों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें बुरी तरह पीटा गया।  अदालत आल इंडिया स्टूडेंट असोसिएशन (एआईएसए) के सचिव चंदन कुमार की याचिका पर अदालत यह सुनवाई कर रही है। 

प्रमुख खबरें

Shiksha Adhishthan Bill: धर्मेंद्र प्रधान बोले- विश्वविद्यालयों के नियमन, मानक निर्धारण और प्रत्यायन में एकरूपता लाने की आवश्यकता

Sansad Diary: G Ram G Bill लोकसभा में पेश, विपक्ष ने गांधी जी का नाम हटाने का किया विरोध

PM Modi Ethiopia Visit: जॉर्डन के बाद इथियोपिया पहुंचे पीएम मोदी, PM अली ने गले लगाकर किया स्वागत

BMC चुनाव में एक साथ मैदान में उतरेंगे उद्धव-राज, राउत ने किया साफ- कांग्रेस क्या सोचती है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता