अदालत ने भाजपा विधायकों की याचिका संबंधी हिमाचल प्रदेश सरकार की अर्जी खारिज की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2023

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार की उस अर्जी को मंगलवार को खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि उपमुख्यमंत्री और छह मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति को चुनौती देने वाली 12 भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) विधायकों की याचिका सुनवाई योग्य नहीं है।

सरकार ने कहा था कि याचिका भले ही 12 विधायकों ने दायर की, लेकिन केवल सतपाल सिंह सत्ती ने हलफनामा दायर किया, जबकि 11 अन्य ने कोई हलफनामा दायर नहीं किया और इस तरह याचिका में दोष है और यह सुनवाई योग्य नहीं है।

न्यायमूर्ति विवेक ठाकुर और न्यायमूर्ति बिपिन चंद्र नेगी की खंडपीठ ने अर्जी खारिज करते हुए कहा कि उसकी राय है कि मामले में कोई खामी नहीं है, जैसा कि आरोप लगाया गया है।

प्रमुख खबरें

जंग, साज़िश, सियासत और अंतरिक्ष तक भारत: 2025 की वो घटनाएं जिन्होंने पूरी दुनिया को हिला दिया

Carlsen का जलवा बरकरार! 9वीं बार वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियन, असाउबायेवा ने भी किया Triple Crown हासिल

तुम्हारे पाँवों के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि..., Mallikarjun Kharge के आरोपों पर JP Nadda का तीखा पलटवार

1 जनवरी से BRICS की कमान भारत के हाथ, 2026 में टूटेगा पश्चिमी दबदबा, New Global Era की होगी शुरुआत