सलमान खान से जुड़े मामले में आज फैसला सुनायेगी अदालत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2017

जोधपुर। अदालत अभिनेता सलमान खान के खिलाफ दर्ज शस्त्र अधिनियम के एक मामले में बुधवार को अपना फैसला सुनायेगी। अभिनेता के खिलाफ दर्ज चार मामलों से यह एक है। खान और उनकी बहन अलवीरा मंगलवार शाम जोधपुर पहुंचे। वे बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश होंगे। 

 

इस मामले से जुड़े दोनों पक्ष की जिरह नौ जनवरी को पूरी हो गयी थी, जिसके बाद मजिस्ट्रेट दलपत सिंह राजपुरोहित ने अभिनेता को अदालत में उपस्थित रहने का निर्देश देते हुए अपने फैसले को 18 जनवरी तक के लिए सुरक्षित रख लिया था।

प्रमुख खबरें

हां, हमें विश्वास है : हरमनप्रीत सिंह का बड़ा दावा, भारत जीतेगा ओलंपिक गोल्ड!

मां खालिदा जिया बीमार, 17 साल बाद तारिक रहमान की वापसी: बांग्लादेश की सत्ता का संघर्ष!

कुलदीप सेंगर की जमानत पर बवाल: सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- यह सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान