SC On Waqf Amendment Act: अदालतें तब तक दखल नहीं दे सकती जब तक कि...वक्फ कानून पर CJI ने खींच दी लक्ष्मण रेखा

By अभिनय आकाश | May 20, 2025

सर्वोच्च न्यायालय ने वक्फ कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा कि कानून में संवैधानिकता की धारणा है, जो स्पष्ट है कि संसद और अदालतें तब तक हस्तक्षेप नहीं कर सकतीं जब तक कि कोई स्पष्ट मामला सामने न आ जाए। मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की दो सदस्यीय पीठ ने कहा कि कानून के लिए संवैधानिकता की धारणा है और अदालतें तब तक हस्तक्षेप नहीं कर सकतीं जब तक कि कोई स्पष्ट मामला सामने न आ जाए। हमें कॉलेज से यही सिखाया गया है... अन्यथा हम जानते हैं कि क्या हो रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Waqf Amendment Act Hearing Update: वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, केंद्र ने विस्तृत जवाब दाखिल किया

केंद्र सरकार द्वारा वक्फ कानून के दो प्रमुख पहलुओं पर रोक लगाने के बाद अब तक सुप्रीम कोर्ट ने कोई अंतरिम निर्देश नहीं दिया है। केंद्र ने आश्वासन दिया है कि वह वक्फ संपत्तियों को गैर-अधिसूचित नहीं करेगा, जिसमें 'वक्फ बाय यूजर' के माध्यम से घोषित संपत्तियां भी शामिल हैं, और केंद्रीय वक्फ परिषद और राज्य बोर्डों में कोई नियुक्ति नहीं करेगा। वक्फ बाय यूजर प्रावधान किसी संपत्ति को धार्मिक और धर्मार्थ प्रयोजनों के लिए उसके दीर्घकालिक उपयोग के आधार पर, औपचारिक दस्तावेजीकरण के बिना भी, वक्फ माना जाने की अनुमति देता है। 

प्रमुख खबरें

पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की हुंकार, PM Modi 20 दिसंबर को राणाघाट में करेंगे चुनावी शंखनाद

RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 5.25% किया, महंगाई में ऐतिहासिक गिरावट से उधारी सस्ती

अनमोल बिश्नोई की रिमांड बढ़ी, NIA मुख्यालय में सुरक्षा घेरे में हुई सुनवाई, 7 दिन और हिरासत में

Freestyle Chess Finals से पहले नीमन ने डाइव चेस चैम्पियनशिप जीती, कार्लसन-एरिगैसी समेत दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे दक्षिण अफ्रीका