भाजपा का दावा, दिल्ली में कोविड-19 से राष्ट्रीय औसत से पांच गुना अधिक मौत हुईं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2021

नयी दिल्ली। भाजपा ने सोमवार को दावा किया कि दिल्ली में प्रति दस लाख लोगों पर कोविड से हुईं मौत राष्ट्रीय औसत से कई गुना ज्यादा रहीं। इसने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल सरकार के तहत स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त है।

इसे भी पढ़ें: 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना का अभियान अब भी अहम सीख देता है: नौसेना प्रमुख

सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने जवाब में कहा कि भाजपा को बहानेबाजी बंद करनी चाहिए और केंद्र की उसकी सरकार को राष्ट्रीय राजधानी में टीके उपलब्ध कराने चाहिए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्ल्डोमीटर वेबसाइट की रिपोर्ट ने शहर में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे के सरकार के दावे की पोल खोल दी है।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 के पंजाब में 2,221 और हरियाणा में 1,246 नए मामले, 117 लोगों की मौत

उन्होंने कहा, ‘‘ वर्ल्डोमीटर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रति दस लाख लोगों पर मृत्यु दर 234 थी। यदि हम 30 मई का आंकड़ा देखें तो दिल्ली में यह आंकड़ा 1,207 का है जो राष्ट्रीय औसत से पांच गुना ज्यादा है।

प्रमुख खबरें

Health Tips: बच्चों में दिख रहे ये लक्षण तो हो जाएं सतर्क, हो सकता है ल्यूकेमिया का संकेत

आप को यकीन है कि शीर्ष अदालत केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने की अनुमति देगी:भारद्वाज

America: बाइडन ने प्यूर्टो रिको में डेमोक्रेटिक पार्टी का प्राइमरी चुनाव जीता

International Dance Day: हर साल 29 अप्रैल को मनाया जाता है इंटरनेशनल डांस डे, जानिए कैसे हुई इसकी शुरूआत