Covid 19: ममता बनर्जी ने की समीक्षा बैठक, बोलीं- घबराने की कोई जरूरत नहीं

By अंकित सिंह | Jun 09, 2025

केरल और गुजरात के बाद भारत में तीसरे सबसे अधिक सक्रिय कोविड मामले वाले पश्चिम बंगाल के रूप में, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को शीर्ष सरकारी अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की। बैठक के बाद राज्य सचिवालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बनर्जी ने कहा कि हमने आज एक बैठक की ताकि हम तैयार रह सकें। बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्र के विशेषज्ञ भी शामिल हुए। हमें उम्मीद है कि कोई और महामारी नहीं होगी। हमें सतर्क रहने की जरूरत है। लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना वायरस के XFG के 163 मामले सामने आए ये नया वैरिएंट कितना खतरनाक?


सोमवार सुबह तक राज्य में कम से कम 747 सक्रिय कोविड मामले थे। पिछले 24 घंटों में कम से कम 54 सक्रिय मामले सामने आए। केरल में 1,957 सक्रिय मामले हैं, जबकि गुजरात में 980 मामले हैं। सोमवार सुबह तक भारत में कम से कम 6,491 सक्रिय कोविड-मामले थे। पश्चिम बंगाल में एक मौत की सूचना मिली है। राज्य सचिवालय में बैठक में शामिल डॉक्टरों ने कहा कि वर्तमान में लोगों को प्रभावित करने वाला वायरस ओमिक्रॉन का एक उपप्रकार है।

 

इसे भी पढ़ें: Corona Alert: देशभर में कोरोना के एक्टिव केस 6 हजार के पार, , 24 घंटे में छह मौतें


कोलकाता के इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में संक्रामक रोग विभाग के प्रमुख डॉ. योगीराज रे ने कहा, "अभी तक इसे 'चिंता का विषय' नहीं माना गया है। इस सबवेरिएंट से सामान्य इन्फ्लूएंजा जैसी खांसी और जुकाम होने की संभावना है। हमें उम्मीद है कि यह लहर तेजी से फैलेगी और फिर जल्दी ही खत्म हो जाएगी।" हालांकि, बनर्जी ने कहा कि सरकार अभी कोई दिशानिर्देश जारी नहीं कर रही है या प्रतिबंध नहीं लगा रही है।  

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री