छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 151 नए मामले सामने आए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2022

रायपुर|छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 151 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या 11,50,690 हो गई है।

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 21 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई वहीं 202 लोगों ने घरों में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की मृत्यु हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि रायपुर में संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए जबकि दुर्ग में 11, बेमेतरा में 10, बिलासपुर में 18, सरगुजा और बलरामपुर में 12-12 मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,50,690 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,34,777 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 1887 मरीज उपचाराधीन हैं वहीं वायरस से संक्रमित 14,026 लोगों की मौत हुई है।

प्रमुख खबरें

कर्नाटक सरकार को वीडियो के बारे में पहले से जानकारी थी पर कार्रवाई नहीं की : Anurag Thakur

पंजाब के पूर्व विधायक दलवीर सिंह गोल्डी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए

Anand Mahindra Birthday: देश के सफल कारोबारियों की लिस्ट में शामिल हैं आनंद महिंद्रा, आज मना रहे 69वां जन्मदिन

Toyota की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई