महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,160नये मामले समने आये, 11 की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2022

मुंबई| महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,160 नये मामले सामने आये जबकि 11 लोगों की मौत हो गयी। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 50 हजार के पार चली गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,12,028 हो गयी है जबकि मरने वालों की संख्या 1,41,553 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि राज्य में ओमीक्रोन के 68 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद प्रदेश में ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या 578 हो गयी है।

बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 1,748 मरीज ठीक हुये हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 65,14,358 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि महाराष्ट्र में 52,422 उपचाराधीन मामले हैं।

प्रमुख खबरें

Shehar Me Shor Hai। EVM और Ballot Papers के बीच क्या है अंतर? जानें इसके नफा-नुकसान

अमरोहा में 23 दिन के मासूम ने सोते हुए दम तोड़ा, मौत की वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

UPSSSC PET Result 2025: उत्तर प्रदेश पीईटी रिजल्ट हुआ रिलीज, जानें कैसे करें स्कोरकार्ड डाउनलोड करें

प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला रिपोर्टर पूछ रही थी सवाल, तभी पाकिस्तानी जनरल ने मारी आंख, मचा भयंकर बवाल