कोरोना से लड़ते-लड़ते जिंदगी की जंग हार गयी 'लव यू ज़िंदगी' पर झूमने वाली गर्ल

By रेनू तिवारी | May 14, 2021

पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक कोरोना वायरस से संक्रमित एक लड़की, जिसे ऑक्सीजन लगा हुआ है और उसकी तबियत काफी ज्यादा खराब है लेकिन वह लड़की कोरोना को मात देने की कोशिश कर रही है। अपने आपको खुश करने के लिए वह डियर जिंदगी फिल्म का गाना लव यू ज़िंदगी सुन रही है। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर लव यू ज़िंदगी के नाम से वायरस हुआ। लोगों से लड़की के बीमारी में भी पॉजिटिव रहने के जज्बे को सलाम किया। यह वीडियो अस्पताल की डॉक्टर मोनिका लांगेह ने शेयर किया था।

 

इसे भी पढ़ें: 'शक्तिमान' फेम मुकेश खन्‍ना की बहन का हुआ निधन, बोले-पहली बार जिंदगी में हिल गया हूं  

डॉ. मोनिका लांगेह ने एक हफ्ते बाद भरे मन से ये सूचना दी कि बहादुर लड़की कोरोना से जिंदगी की जंग हर गयी। 13 मई को बहादर लड़की ने आखरी सांस ली।

 

डॉ मोनिका लांगेह ने 13 मई को ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा कि इस सप्ताह के शुरू में, डॉ. लंगेह ने कोरोना संक्रमित एक रोगी का एक वीडियो साझा किया था - एक 30 वर्षीय लड़की - एक अस्पताल के कोविड आपातकालीन वार्ड में ऑक्सीजन के साथ देखी  जा सकती थी। लड़की का ये वीडियो वायरल हो गया क्योंकि उसे इमरजेंसी वार्ड में शाहरुख खान और आलिया भट्ट की 2016 की फिल्म डियर जिंदगी से लव यू जिंदगी की धुनों पर थिरकते हुए देखा गया ताकि उसका मनोबल बढ़ाया जा सके। दुर्भाग्य से, अब वह नहीं रही। "मुझे बहुत खेद है.. हमने बहादुर आत्मा को खो दिया..ओम शांति। कृपया परिवार और बच्चे के लिए इस नुकसान को सहन करने के लिए प्रार्थना करें। 

इसे भी पढ़ें: सोनू सूद के नक्शे कदम पर जैकलीन फर्नांडीज, पुलिस के साथ मिलकर कर रही लोगों की मदद

 

 बहादुर लड़की मौत की खबर ट्वीट करने से पहले, डॉ लंगेह ने 10 मई को युवा रोगी के बारे में एक मेडिकल अपडेट साझा करते हुए कहा था, “उसे आईसीयू बेड मिला है लेकिन हालत स्थिर नहीं है। कृपया बहादुर लड़की के लिए प्रार्थना करें। कभी-कभी मैं इतना असहाय महसूस करती हूं। यह सब सर्वशक्तिमान के हाथ में है। हम जो योजना बनाते हैं, जो सोचते हैं, वह हमारे हाथ में नहीं होती। एक छोटा बच्चा घर पर उसका इंतजार कर रहा है। कृपया प्रार्थना करें।" 

प्रमुख खबरें

भाजपा ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले अक्षत बांटकर भगवान राम का अपमान किया: Revanth Reddy

LSG vs MI IPL 2024: मुंबई को हराकर लखनऊ ने प्लेऑफ के लिए दावा किया पक्का, मार्कस स्टोयनिस का बेहतरीन प्रदर्शन

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति