कोविड-योद्धाओं पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म नैट जियो पर इस दिन होगी रिलीज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2020

नयी दिल्ली। स्वास्थ्यकर्मियों से लेकर पुलिसकर्मियों और सरकारी अधिकारियों से लेकर पत्रकारों तक भारत में कोविड-19 योद्धाओं के साहसिक प्रयासों पर नैट जियो ने एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनायी है जिसे इस लॉकडाउन में बड़े ही अनोखे ढंग से फिल्माया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि फिल्म लॉकडाउन इंडिया फाइट्स कोरोना वायरस का निर्माण नेशनल जियोग्राफिक ने किया है। इसका प्रसारण 22 मई को रात नौ बजे नेशनल जियोग्राफिक यानी नैट जियो चैनल पर किया जाएगा। स्टार इंडिया की इन्फोटेनमेंट, इंग्लिश एंड किड्स की प्रमुख अनुराधा अग्रवाल ने  से कहा, ‘‘यह कुछ अद्भुत भारतीयों की अनूठी, प्रेरक कहानियों और अथक प्रयासों को जीवंत करने वाली एक विशेष फिल्म है।

इसे भी पढ़ें: संकट में बॉलीवुड! FWICE ने उद्धव ठाकरे से पोस्ट-प्रोडक्शन शुरू करने की अनुमति मांगी

यह फिल्म उन लोगों के बारे में है जो हमारे भविष्य को बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इस संकट के समय में इस फिल्म से भारतीय दर्शक डॉक्टरों और अन्य चिकित्साकर्मियों, पुलिसकर्मियों, नेताओं, पत्रकारों और कई अन्य नायकों को देखेंगे।” सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल और सरकार के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए इसकी शूटिंग घरों पर की गई है।

इसे भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'घूमकेतू' का ट्रेलर रिलीज, अब तक का सबसे मजेदार रोल

उन्होंने कहा, “इसे पूरी तरह से ऑनलाइन तरीके से निर्देशित किया गया है और फिल्म निर्माण के दौरान इस पूरी फिल्म से जुड़ा कोई भी सदस्य अपने घर से बाहर नहीं निकला है। इस फिल्म में दिल्ली, मुंबई, सांगली, बेंगलुरु, चेन्नई और केरल के कुछ हिस्सों को दिखाया गया है।” इस फिल्म में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, राज्यों के आयुक्तों, कोविड​​-19 के खिलाफ लड़ रहे अधिकारियों और चिकित्साकर्मियों को भी शामिल किया गया है।

प्रमुख खबरें

लोकसभा चुनाव : उत्तर प्रदेश की आठ सीट पर अपराह्न तीन बजे तक 44 प्रतिशत से अधिक मतदान

Prajatantra: नहीं लौटेगा बैलेट पेपर, EVM पर सुप्रीम भरोसा, मोदी के रडार पर विपक्षी नेता

Vishwakhabram: भारत-चीन ने सीमा पर तैनात किए हजारों सैनिक, तनाव का महौल! दूसरी तरफ दलाई लामा ड्रैगन से करने लगे बातचीत | China India Conflict

बंगाल में तीन लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 60 प्रतिशत से अधिक मतदान