बंगाल में तीन लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2024

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तीन लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण के चुनाव में शुक्रवार दोपहर तीन बजे तक 60 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि दार्जिलिंग, बालुरघाट और रायगंज निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी है और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि दार्जिलिंग में सबसे अधिक 61.97 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि रायगंज और बालुरघाट में क्रमश: 60.20 प्रतिशत और 59.536 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘मतदान शांतिपूर्ण है और संसदीय क्षेत्रों में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: BJP ने देश के भ्रष्टाचारियों, अपराधियों, माफिया को अपने गोदाम में रख लिया : Akhilesh Yadav


उन्होंने बताया कि दोपहर दो बजकर 15 मिनट तक निर्वाचन आयोग को तीन संसदीय क्षेत्रों से 411 शिकायतें मिलीं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सहित कुल 47 उम्मीदवार इन तीन सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। इन पर 51.17 लाख लोग मतदान के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि इन तीन सीटों पर 5,298 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से दार्जिलिंग में 1,999, रायगंज में 1,730 और बालुरघाट में 1,569 मतदान केंद्र हैं। अधिकारी ने बताया कि चुनावों के लिए राज्य पुलिस के 12,983 कर्मियों के साथ ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कुल 272 टुकड़ियां या 27,200 कर्मी तैनात किए गए हैं।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA