लॉकडाउन के दौरान बढ़ा बच्चों का ऑनलाइन यौन उत्पीड़न का शिकार होने का खतरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 15, 2020

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र ने लॉकडाउन के दौरान बच्चों के वर्चुअल मंच पर अधिक समय बिताने को लेकर आगाह करते हुए कहा कि इससे दुनिया भर में लाखों बच्चे ऑनलाइन यौन उत्पीड़न का शिकार हो सकते हैं और साथ ही इंटरनेट पर डराने, धमकाने के मामले भी बढ़ सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र की बाल मामलों की एजेंसी यूनिसेफ ने कहा कि दुनियाभर में स्कूल बंद होने के कारण 15 लाख बच्चे प्रभावित हुए और अब वे वर्चुअल मंचों पर अधिक समय बिता रहे हैं। यूनिसेफ ने कहा, ‘‘ बच्चों के वर्चुअल मंच पर अधिक समय बिताने से वे ऑनलाइन यौन उत्पीड़न का शिकार हो सकते हैं और उनमें कुत्सित भावनाएं उत्पन्न हो सकती है, क्योंकि कई लोग कोविड-19 का फायदा उठा रहे हैं। दोस्तों और साथियों से मिल ना पाने के कारण वे कामुक तस्वीरें भेज सकते हैं, जबकि ऑनलाइन अधिक एवं अव्यवस्थित तरीके से समय बिताने से बच्चों की संभवत: हानिकारक और हिंसक सामग्री तक पहुंच बढ़ सकती है, जिससे इंटरनेट पर डराने, धमकाने के मामले बढ़ने की आशंका भी अधिक हो सकती है।’’

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के विदेश मंत्री बोले, जरूरत के समय चीन ने अमेरिकियों को पहुंच प्रदान नहीं की

‘ग्लोबल पार्टनरशिप टू एंड वायलेंस’ के कार्यकारी निदेशक हॉवर्ड टेलर ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लोगों को ऑनलाइन समय बिताने में अभूतपूर्व वृद्धि हुइ है। उन्होंने कहा, ‘‘ स्कूल बंद होने और कड़े प्रतिबंधों के कारण अधिक से अधिक परिवार बच्चों को पढ़ाने, उनका मन लगाए रखने और बाहरी दुनिया से जोड़ने के लिए प्रौद्योगिकी तथा डिजिटल साधनों पर निर्भर हैं, लेकिन सभी बच्चों को ऑनलाइन खुद को सुरक्षित रखने के बारे नहीं पता है।’’ यूनिसेफ ने ग्लोबल पार्टनरशिप टू एंड वायलेंस अगेंस्ट चिल्ड्रेन, इंटरनेशनल टेलीकम्यूनिकेशन यूनियन, यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल, साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गनाइजेशन और विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर एक नया तकनीकी नोट जारी किया है, जिसका उद्देश्य सरकारों, शिक्षकों और अभिभावकों को सतर्क करना है ताकि वे यह सुनिश्चित करें कि कोविड-19 के दौरान बच्चों का ऑनलाइन अनुभव सुरक्षित और सकारात्मक हों।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar