Cow Smuggling: भाजपा नेता का मवेशियों की तस्करी रोकने का दावा, टीएमसी ने आरोप खारिज किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2022

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने दावा किया कि उन्होंने सीमा पार मवेशियों की तस्करी करने का प्रयास नाकाम कर दिया है और नौ गायों को छुड़ाया है। पॉल ने ट्वीट कर दावा किया कि उन्होंने आसनसोल से कोलकाता आते वक्त राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर गायों से भरे ट्रक को रुकवाया था। भाजपा विधायक ने आरोप लगाया, ‘‘गायों से भरे ट्रक को रुकवाया और कागजात मांगे, लेकिन कुछ नहीं मिला गौ तस्करी जोरशोर से चल रही है।’’ फैशन डिजाइनर से नेता बनीं पॉल ने यह भी आरोप लगाया कि ट्रक में बैठे लोगों ने उन्हें बताया कि ‘‘तस्करी’’ के लिए पुलिस को घूस दी थी।

इसे भी पढ़ें: Sonia Gandhi का सवाल, चीनी घुसपैठ पर जवाब क्यों नहीं दे रही सरकार, मोदी के मंत्री का पलटवार

पॉल की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रवक्ता कुनाल घोष ने कहा, ‘‘गायों को मैटाडोर और ट्रक जैसे वाहनों से राज्य के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक ले जाया जाता है। इसमें कुछ भी नया नहीं है। भाजपा विधायक का मवेशी तस्करी का पहलू तलाशने की कोशिश करना कुछ नहीं, बल्कि इस मामले का राजनीतिकरण करने की कवायद है।’’ बाद में पत्रकारों से बातचीत में पॉल ने कहा कि ट्रक के चालकों ने कबूल किया था कि मवेशियों को भारत-बांग्लादेश सीमा पर ले जाया जा रहा था।

प्रमुख खबरें

No More Twitter.com: एलन मस्क ने आखिरकार वेबसाइट के लिए X.com डोमेन में परिवर्तन किया

नगर विकास मंत्री AK Sharma ने Lucknow की चटोरी गली में Rajnath Singh के समर्थन में किया जनसंपर्क

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत

Bihar Araria Crime | पुलिस लॉकअप में जीजा-साली ने लगाई फांसी, अररिया के ताराबाड़ी थाने में गांव वालों ने लगाई आग